मुख्तार के भगोड़े बेटे अब्बास अंसारी पर इनाम होगा घोषित….
लखनऊ: पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी तेज हो गई है। अब्बास अंसारी की संपत्ति कुर्क करने के लिए लखनऊ की महानगर पुलिस दो दिन में गाजीपुर जाएगी. अब्बास के नाम से गाजीपुर में प्रॉपर्टी होने की बात सामने आई है। यूपी पुलिस लगातार उसकी तलाश में पंजाब से लेकर कई राज्यों में छापेमारी कर चुकी है। लेकिन, पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। वहीं, एमपीएमएलए कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर आरोपी एमएलए अब्बास को फरार घोषित कर कर दिया है।
पीयू परिसर पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू….
साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 सितंबर को तय की है। जिसके आधार पर उसकी संपत्ति कुर्क की जा सके। लखनऊ के मेट्रो सिटी स्थित अब्बास अंसारी का फ्लैट पहले ही पुलिस कुर्क कर चुकी है। अब उसके नाम से गाजीपुर में एक प्रापर्टी है। पुलिस की एक टीम जल्द ही वहां जाकर कुर्की की नोटिस चस्पा करने की प्रकिया पूरी करेगी। महानगर थाने में उसके खिलाफ आर्म एक्ट और हजरतगंज थाने में लोकसंपति निवारकण अधिनियम का मामला दर्ज है। इसके अलावा गाजीपुर में एक और मऊ में चार मुकदमे दर्ज हैं।
वाराणसी स्मार्ट सिटी “बेस्ट सॉलिड वेस्ट प्रक्टिसेस अवार्ड” से सम्मानित….