उत्तराखंड में बारिश का कहर, देहरादून में ढहा मकान….
उत्तराखंड: राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में जलभराव और सड़कों के कटाव का दौर जारी है। वहीं, देहरादून में बीती देर रात एक मकान ढहने से एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई। तीनों को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची टीम को उनके शव बरामद हुए। इस दौरान मौके पर जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद रही। वहीं, देहरादून डीएम ने सीएमओ को पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए हैं। उन्हीं खतरनाक रास्तों से स्कूल के बच्चे और ग्रामीण आने-जाने को मजबूर हैं।
सामूहिक नमाज के एक वीडियो को लेकर हुआ विवाद, 26 के खिलाफ केस दर्ज…..
दरअसल, उत्तरकाशी की टौंस घाटी सीमांत मोरी तहसील क्षेत्र में बारिश के कारण सड़कें और पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो रखे हैं। इस वजह से पैदल मार्ग पर आवागमन करना काफी खतरनाक हो गया है। ग्रामीण और स्कूली बच्चे खतरनाक रास्तों में पहाड़ी को पकड़-पकड़कर अपने गांव धारा पहुंच रहे हैं। सबसे बड़ी दिक्कत इन स्कूल के बच्चों को ही है, जो रोजाना गांव से स्कूल का सफर तय करने में इन खतरनाक रास्तों का इस्तेमाल करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में मोटरमार्ग तो क्षतिग्रस्त है ही, लेकिन पैदल मार्गों की स्थिति भी काफी खराब है।
योगी के मंत्री से जेई ने कहा, बंदर बिजली संकट के लिए जिम्मेदार….