ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी का अनोखा डाकघर; जहां लाखों का कैश-एफडी लॉकर में नहीं….

0

संभल: यूपी के संभल जिले में चंदौसी का मुख्य डाकघर देश का ऐसा एकमात्र Postoffice है। जिसमें जमा होने वाले कैश, एफडी, सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज स्ट्रॉन्ग रूम के लॉकर में न रखकर कोतवाली में रखे जाते हैं। रोज जमा होने वाले कैश को एक बोरी में बंद किया जाता है। फिर निजी वाहन में रखकर डाकघर के कर्मचारी कोतवाली पहुंचते हैं। फिर पैसे और कागजात बोरी में से निकालकर थाने की तिजोरी में रखते हैं।

सीएम योगी का कर्नाटक दौरा आज, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल….

ब्रिटिश जमाने से चली आ रही व्यवस्था को लेकर यहां के वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं है। अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही इस प्रथा को बदलने के लिए डाकघर विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार लिखा गया है। उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में अभी तक किसी भी तरह के निर्देश नहीं मिले हैं। जिसके चलते चंदौसी डाकघर में जमा होने वाला कैश और अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख कोतवाली की तिजोरियों में रखवाया जाता है।

नेपाल से सटे महाराजगंज में सुविधाओं-रोजगार की नई सौगात….

Leave A Reply

Your email address will not be published.