ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सांसद-विधायकों के परिवारवालों को टिकट नहीं देगी BJP ….

0

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये हैं। नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने परिवारवाद के खिलाफ बड़ा संदेश दिया है। अपवादों को छोड़कर इसका पूरी तरह पालन भी कराया गया।

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक के मामले में BJP सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी संग 9 अन्य के ख़िलाफ़ दर्ज हुई FIR….

उदाहरण की बात करें तो बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के लाख प्रयासों के बावजूद उनके बेटे को लखनऊ से टिकट नहीं मिल पाया था। चुनाव के ठीक आखिरी वक्त सांसद के बेटे मयंक जोशी सपा में शामिल हो गए थे। यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद की कमान संभालने वाले भूपेंद्र चौधरी ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक में ही यह स्पष्ट कर दिया है। पार्टी ने यह भी कहा है कि ऐसे नेताओं के परिवार से कोई व्यक्ति निर्दलीय भी चुनाव नहीं लड़ेगा।

सुप्रीम कोर्ट से मिली रेप पीड़िता को राहत, कोर्ट केस को दिल्ली ट्रांसफर किया गया….

बीएसपी, जो अभी तक पंचायत चुनाव या नगर निकाय चुनावों से दूरी बनाती रही है, उसने भी इस बार चुनाव मैदान में पूरी ताकत झोंकने का मन बनाया है। बीएसपी ने नगर निगम और नगर पालिका चुनाव में अपने पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और दिग्गज नेताओं को उतारने के संकेत दिए हैं। जबकि राष्ट्रीय लोकदल ने सपा गठबंधन से अलग अकेले ही चुनाव मैदान में ताल ठोकने का रुख जाहिर किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसा बयान कुछ दिन पहले दिया था। वहीं सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी राज्य का जिलेवार दौरा कर रहे हैं।

नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज….

Leave A Reply

Your email address will not be published.