देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक के मामले में BJP सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी संग 9 अन्य के ख़िलाफ़ दर्ज हुई FIR….
झारखंड। झारखंड (Jharkhand) के देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) की सुरक्षा में चूक के मामले में गोड्डा (Godda) से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। निशिकांत दुबे पर आरोप (allegation) है कि उन्होंने फ्लाइट टेकऑफ (flight take of) के लिए दबाव बनाया और जबरन एटीसी क्लीयरेंस (ATC clearance) लिया। इस मामले में जिन लोगों पर केस दर्ज हुआ है उनमें कपिल मिश्रा के साथ निशिकांत के दो बेटे भी शामिल हैं। डीएसपी (DSP) द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक, 31 अगस्त की दोपहर एक बजे निशिकांत दुबे समेत 9 लोग चार्टर्ड प्लेन (chartered plane) से देवघर आए थे। शाम में वापसी के दौरान करीब सवा पाँच बजे दुबे समेत अन्य लोग जबरन एटीसी रूम में प्रवेश कर गए। इसके बाद क्लीयरेंस लेकर सांसद (Member of parliament) और उनके साथ के लोग चार्टर्ड प्लेन से वापस लौट गए।
सुप्रीम कोर्ट से मिली रेप पीड़िता को राहत, कोर्ट केस को दिल्ली ट्रांसफर किया गया….
डीएसपी ने आवेदन में कहा था कि एयरपोर्ट के संचालन के सुरक्षा मानकों (safety standards) का इन लोगों ने उल्लंघन करते हुए एटीसी में प्रवेश किया। बता दें कि देवघर एयरपोर्ट का संचालन कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है, इसलिए अभी यहाँ नाइट में उड़ानों की सुविधा नहीं है। एयरपोर्ट के एटीसी रूम में जबरन घुसने और नियमों के उल्लंघन के आरोप में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, उनके दोनों बेटों माहिकांत दुबे, कनिष्क कांत दुबे, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी और देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा (Sandeep Dhingra) के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है। संदीप ढींगरा पर आरोप है कि उन्होंने अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन नहीं किया।
नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज….
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आजतक (Aaj Tak) से बात करते हुए कहा था कि अगर एटीसी क्लीयर नहीं होती तो पायलट का लाइसेंस कैंसिल हो जाता। उन्होंने बताया कि उड़ान भरने के लिए केवल एक एटीसी नहीं लेनी होती है। दिल्ली तक जाने के लिए चार एटीसी क्लीयर होती हैं तो क्या सभी एटीसी झूठ बोल रही हैं..? वहीं नाइट लैंडिंग के सवाल पर कहा कि देवघर में शाम 6.06 बजे सनसेट (sunset) हुआ था और हमारा प्लेन 6.17 बजे उड़ा था। बीजेपी सांसद दुबे ने कहा कि झारखंड सरकार (Jharkhand government) नहीं चाहती है कि देवघर एयरपोर्ट सुचारू रूप से चले। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (Airport Authority of India) के मालिक और देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर के खिलाफ भी एफ़आईआर दर्ज करा दी गई है।
जनता के पैसे पर विदेश में मौज नहीं कर पाएंगे नौकरशाह ….
निशिकांत ने खुद को एडवाइज़री कमेटी का चेयरमैन (Chairman of Advisory Committee) बताते हुए कहा कि वो एटीसी रूम में जा सकते हैं क्योंकि वो एयरपोर्ट की एडवाइज़री कमेटी के चेयरमैन हैं। इसके अलावा बीजेपी सांसद मनोज तिवारी सिविल एविएशन कमेटी (Civil Aviation Committee) के मेंबर हैं। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट (tweet) करते हुए कहा कि मुद्दा अंकिता की निर्मम हत्या का है। उन्होंने कहा कि हम लोग पीड़िता के परिवार से मिलने क्या गए सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) इतना बौखला गए कि पूरा पेड सिस्टम और अधिकारी गाली देने लगे। उन्होंने कहा कि अंकिता और झारखंड के इस्लामीकरण (Islamization) से त्रस्त परिवार के इंसाफ़ की लड़ाई इस मुकदमे (litigation) की वजह से बंद नहीं होगी।