ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रेल पटरी पर इंसान और जानवर को देखते ही रुक जाएगी ट्रेन….

0

आगरा: भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन है। रेल के जरिए लोगों का आवागमन आसान होता है बल्कि वस्तुओं का परिवहन भी सुगम हो जाता है। रेल का जैसे-जैसे विस्तार हो रहा है, रेल हादसे भी एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आए हैं। अब तो हमारे पास वंदे भारत और गतिमान जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन हैं। आने वाले समय में बुलेट जैसी हाई स्पीड ट्रेन भी देश की पटरियों पर दौड़ती दिखाई देंगी। आगरा रेल डिवीजन की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेनों की भर्ती स्पीड के साथ-साथ ट्रैक की सुरक्षा भी बहुत महत्वपूर्ण है।

अमेठी की महिला से बाराबंकी में गैंगरेप….

रेलवे इसके लिए दृढ़ संकल्पित है. देश का अधिकतर रेलवे ट्रैक खुला हुआ है। उन पर किसी भी तरीके की बैरिकेडिंग नहीं है जिससे हादसे का डर लगा रहता है। आगरा रेल मंडल पहले ही ट्रेनों को ट्रेन कोलिजन सुरक्षा प्रणाली से लैस कर रहा है। रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेटिफिकेशन (आरएफएआई) डिवाइस से युक्त ट्रेनें हादसों को कम करने में मददगार होंगी। यह तकनीक यात्री रेल और मालगाड़ी ट्रेन दोनों में कारगर साबित हो रही है।

सांसद-विधायकों के परिवारवालों को टिकट नहीं देगी BJP ….

Leave A Reply

Your email address will not be published.