ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

BJP सरकार से सैलरी लेकर हमारे लिए काम करें उनके कर्मचारी, एक महीने में पूरी करूँगा सबकी माँगें, अरविंद केजरीवाल….

0

गुजरात। गुजरात (Gujarat) में होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इस बार अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे केजरीवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) को अपने पक्ष में करने के लिए खास अपील की। दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे केजरीवाल ने भाजपा कार्यकर्ता दो दिवसीय गुजरात दौरे के अंतिम दिन केजरीवाल ने कहा, हमें भाजपा के बड़े-बड़े नेता नहीं चाहिए। हमें उनके पन्ना प्रमुख, कार्यकर्ता चाहिए।

आंतरिक उड़ाका दल समेत केंद्राध्यक्ष ने ली सघन तलाशी….

उन्होंने कहा, आप सभी लोग भाजपा में ही रहो। भाजपा पेमेंट (payment) करती है, पेमेंट उनसे लो, लेकिन काम हमारे लिए करो। उन्होंने दावा किया कि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं एहसान फ़रामोश (Ungrateful) नहीं हूँ। आप सभी की सभी माँगों को एक महीने के अंदर पूरा करूँगा। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मनोज सोराठिया (Manoj Sorathia) पर हमले को लेकर दुख जताया।

प्रदेश स्तरीय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, प्रयागराज से भिड़ेगी लखनऊ की टीम….

उन्होंने कहा, ये गुजरात (Gujarat) और हिंदू संस्कार (Hindu rites) नहीं हैं। उन्होंने भाजपा पर हमले का आरोप (allegation) लगाते हुए कहा, उन्हें अपनी हार दिखाई दे रही है, इस कारण हमले हो रहे हैं, लेकिन हम डरते नहीं हैं। हमें संयम (Control) रखना है। जब चुनाव होगा तो हमें बटन दबाकर अपना गुस्सा जाहिर करना होगा। उन्होंने कहा, हम कांग्रेस (Congress) नहीं हैं। इसलिए अपने तौर तरीके बदल लो, हम डरने वाले लोग नहीं हैं। हम सरदार पटेल (Sardar Patel) को मानने वाले लोग हैं। केजरीवाल ने कहा, हमनें एक सर्वे (survey) कराया है। इसमें सूरत (Surat) की 12 में से सात सीटें आम आदमी पार्टी जीतने वाली है।

रेल पटरी पर इंसान और जानवर को देखते ही रुक जाएगी ट्रेन….

उन्होंने कहा, वक्त कम है, इसलिए आप सभी अपने-अपने स्तर पर प्रचार करो। उन्होंने कहा, 27 साल तक भाजपा ने कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं किया। चुनाव के तीन महीने पहले फिर से इन्हें लॉलीपाप (lollipop) देंगे। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने आज संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा केजरीवाल देश के सबसे बड़े यू-टर्न नेता हैं। उनकी रेवड़ी “रेवड़ी (मुफ़्त) और बेवड़ी (शराबी) राजनीति” गुजरात में ख़ारिज कर दी जाएगी। तेजस्वी सूर्या ने कहा, केजरीवाल की राजनीति (politics) में विश्वसनीयता (Reliability) और अखंडता (Integrity) का अभाव है।

अमेठी की महिला से बाराबंकी में गैंगरेप….

पत्रकारों (journalists) को संबोधित करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा, आप नेता के अच्छे स्कूलों, मोहल्ला क्लीनिकों और स्वच्छ राजनीति के दावों का दिल्ली (Delhi) में भाजपा ने भंडाफोड़ किया है। भाजपा सांसद ने कहा, दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) पर सीबीआई की छापेमारी (CBI raid), केजरीवाल के स्वच्छ राजनीति के दावों के ताबूत (coffin) में आखिरी कील साबित होगी। उन्होंने कहा, गुजरात के युवाओं ने विकास (development) की निरंतर यात्रा को लगभग 30 वर्षों से तेज गति प्रदान करने का संकल्प लिया है।

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक के मामले में BJP सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी संग 9 अन्य के ख़िलाफ़ दर्ज हुई FIR….

निश्चित रूप से, गुजरात के युवा रेवड़ी (फ्रीबी) और बेवड़ी (नशे में) राजनीति के लिए एक इंच भी जगह नहीं देंगे। सूरत में एक रैली के दौरान गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल (CR patil) व मंत्री हर्ष संघवी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए गुजरात आप प्रमुख गोपाल इटालिया के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) की गई है। इस मामले में क्राइम ब्रांच जाँच (crime branch investigation) कर रही है।

सांसद-विधायकों के परिवारवालों को टिकट नहीं देगी BJP ….

Leave A Reply

Your email address will not be published.