ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी कैबिनेट में बड़ा फैसला, अलीगढ़ समेत कई नगर निकायों का दायरा बढ़ा….

0

लखनऊ: राजधानी के लोकभवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई। इस बैठक में 15 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। नगर विकास से जुड़े 12 प्रस्तावों को स्वीकृति मिल गई है। 4 नए नगर पंचायत को मंजूरी मिली है। यूपी विधानसभा का मानसून सत्र (UP Vidhan Mandal Monsoon Session) 19 सितंबर से शुरू होगा।

बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी पर बरसाईं गोलियां….

कैबिनेट ने देवरिया (Deoria) और अलीगढ़ (Aligarh) के नगरीय निकायों का सीमा विस्तार कर दिया है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने बताया कि योजना के तहत किसानों को अनुदान दिया जाएगा। प्रदेश में नए नगरीय निकायों के गठन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसी तरह कई नगरीय निकायों के विस्तार का मुद्दा भी लंबित था। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के लिए भी कुछ विभागों की नीतियों के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका, सुभासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत 30 नेताओं ने छोड़ी पार्टी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.