ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

एशिया कप में रनों की रिकॉर्ड बारिश की थी सुरेश रैना ने….

0

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रैना आखिरी बार जुलाई 2018 में भारतीय टीम के लिए खेले थे। उन्होंने टीम इंडिया के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी दमदार पारियां खेली हैं।

भर्ती परीक्षा में फिजिकल पास करने को दवा-इंजेक्शन का इस्तेमाल….

भारतीय टीम के लिए 226 वनडे मैच खेल चुके रैना ने 5615 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। रैना 18 टेस्ट मैचों में 768 रन बना चुके हैं. वे 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 1605 रन बनाए हैं। वे घरेलू मैचों में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं। रैना चेन्नई के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे हैं।

यूपी कैबिनेट में बड़ा फैसला, अलीगढ़ समेत कई नगर निकायों का दायरा बढ़ा….

रैना वनडे करियर में तो भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज रहे ही, इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में भी काफी नाम कमाया। रैना ने अपना पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने टी-20 करियर में भारत के लिए कुल 78 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 134.87 की स्ट्राइक रेट से 1604 रन बनाए। रैना ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में एक शतक भी लगाया और 5 अर्धशतक भी लगाए।

बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी पर बरसाईं गोलियां….

Leave A Reply

Your email address will not be published.