डॉ को ही पता नहीं और उसके नाम से चल रहा था अस्पताल : जदयू उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पर तंज
जौनपुर । जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश विंग ने सोशल मीडिया पर जौनपुर के स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एक खबर को संज्ञान में लेकर तंज कसते हुए लिखा कि ” इस व्यवस्था को क्या नाम दिया जाए ? “
मामला विस्तार से

जौनपुर के जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में गोरखपुर की निवासी रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर पल्लवी की डिग्री पर जौनपुर में शुभम हॉस्पिटल का डायग्नोस्टिक सेंटर चलाया जाने का मामला सामने आया । खुलासा तब हुआ जब डॉक्टर पल्लवी दफ्तर में पीसीपीएनडीटी पंजीकरण कराने पहुंची ।

वहीं अस्पताल संचालक देवी सिंह की पत्नी डाॅक्टर बबीता सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि ₹ 3 लाख में अस्पताल का लाइसेंस सीएमओ कार्यालय से जारी किया गया था , जिसकी मांग लिपिक ने की थी ।
डॉक्टर पल्लवी ने अस्पताल और जिला चिकित्साधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों के खिलाफ डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है । जिसपर पुलिस प्रशासन जौनपुर ने अस्पताल संचालक व कार्यालय के 2 कर्मचारी को गिरफ्तार कर तफ्तीश शुरू कर दी है ।