भर्ती परीक्षा में फिजिकल पास करने को दवा-इंजेक्शन का इस्तेमाल….
औरैया: औरैया जिले में सीआईएसएफ की फायर कॉन्सटेबल की भर्ती में आए कुछ युवाओं के पास दवाएं व इंजेक्शन मिले हैं। दरअसल भर्ती में दौड़ के दौरान पिछले कई दिनों से कई छात्र बीमार पड़ गए। यहां तक कि एक लड़के की दौड़ के दौरान मौत भी हो गई। इसी को देखते हुए CISF के उच्चाधिकारी लगातार युवाओं को निर्देश दे रहे थे कि दवाएं लेकर कोई भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल न हो। उसकी दौड़ दो दिन बाद लगवाई जाएगी।
यूपी कैबिनेट में बड़ा फैसला, अलीगढ़ समेत कई नगर निकायों का दायरा बढ़ा….
इससे पहले जितने भी छात्र दौड़ लगाने आए थे उनमें से कई छात्र बीमार हुए हैं और उन का इलाज भी चल रहा है। यहां तक कि एक छात्र की मौत भी हो चुकी है। हालकि सेना के बड़े अधिकारी ने मीडिया के सामने कुछ भी नही बोला। एक दिन में करीब 250 छात्रों की दौड़ लगा रहे हैं। एक बैच में 75-75 बच्चों का फिजिकल टेस्ट सेना द्वारा लिया जा रहा है। इसके साथ ही औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में भी CISF के फायर कांस्टेबल भर्ती के लिए सेना छात्रों से 5 किमी की दौड़ लगवाई जा रही है।