ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पिता ने एक साथ दो लड़कियों से प्रेम प्रसंग का किया विरोध, तो बेटे ने दी रोंगटे खड़ी कर देने वाली सजा

0

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri News) में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या (Son Killed His Father) कर दी। पिता की गलती केवल इतनी था कि उसने बेटे को कर्जा लेने और दो लड़कियों से प्रेम प्रसंग का विरोध किया था। कलयुगी बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारने के बाद खुद ही पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया था। बीते 25 अगस्त को यहां रहने वाले व्यापारी संतोष शर्मा का शव घर की छत पर पड़ा मिला था। व्यापारी की गोली मारी गई थी।

ग्रेटर नोएडा में ‘वर्ल्ड डेयरी समिट सम्मेलन’ का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी….

मृतक के बेटे श्याम शर्मा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी। जिसके आधार पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी ने बताया कि उसने बाजार से 2% ब्याज पर 1 करोड़ 40 लाख रुपये कर्जा लिया था। इसके साथ ही गैर बिरादरी की दो लड़कियों से उसका प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। जिसका पिता संतोष विरोध करता था. इसी बात पर खुन्नस खाकर आरोपी ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं बल्कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर निकालकर नहर में फेंक दी।

एक ही गांव के 20 घरों पर चस्पा किया मकान बिकाऊ का पोस्टर….

Leave A Reply

Your email address will not be published.