मामूली कहासुनी में गाजियाबाद में मर्डर, पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद….
गाजियाबाद: गाजियाबाद में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां मामूली कहासुनी में एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात थाना इंदिरापुर स्थित अभय खंड-4 के अनुकंपा सोसाइटी की है। मृतक का नाम परमिंदर उर्फ बबलू बताया जा रहा है, जिसकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
पानी की बॉटल के लिए दुकानदार को पुलिस वालों की धमकी…..
बताया जा रहा है मोटर साइकिल खड़ी करने को लेकर दो लोगों में विवाद शुरू हुआ। गाजियाबाद पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लिए जा रहे हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। यह अलग-अलग जगहों पर छापेमार कार्रवाई कर रही हैं। हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।