ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कसी कमर, मंडल स्तर पर हो रही मीटिंग….

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कमर कस ली है। शुक्रवार को लखनऊ में अवध क्षेत्र की बैठक हो रही. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी निकाय ( Bhupendra Choudhary) चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देश दे रहे हैं। इससे पहले संगठन महामंत्री धर्मपाल ने 7 सितंबर को नोएडा में पश्चिम क्षेत्र और आगरा में ब्रज क्षेत्र की बैठक लेकर रोडमैप तैयार किया था। इसी तरह भूपेंद्र चौधरी ने 8 सितंबर को कानपुर में कई घंटों तक मीटिंग की थी।

भरी दोपहरी बैंक से हुई 10 लाख की चोरी….

निकाय चुनाव को लेकर यूपी बीजेपी 11 व 12 सितंबर को जिला स्तर पर और 14 व 15 सितंबर तक मंडल स्तर की बैठकें आयोजित करेगी। इस दौरान सभी नगरीय निकायों में चुनाव संयोजक तय किए जाएंगे। भूपेंद्र चौधरी ने 25 सितंबर तक प्रत्येक वार्ड की बैठक कर लेने का लक्ष्य दिया है। यूपी बीजेपी निकाय चुनाव को मिशन 2024 से पहले सेमीफाइनल मान कर चल रही है। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बताया जा रहा है कि मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों में खास फोकस करने को कहा गया है।

हनुमान मंदिर में घुसे मुस्लिम युवक ने तोड़ दी मूर्तियां….

Leave A Reply

Your email address will not be published.