भक्त ने मां शीतला को ब्लेड से काटकर चढ़ाई अपनी जीभ….
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले (Kaushambi News) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां दर्शन करने गए एक भक्त ने अपनी जीभ काटकर माता शीतला (Mata Sheetla) को चढ़ा दी। भक्त के मुंह से खून निकलता देख मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। तभी अचानक उसने मंदिर की सीढ़ियों पर जाकर अपनी जीभ काटकर माता को चढ़ा दी। संपत की पत्नी ने जब उसके मुंह से खून निकलते देखा, तो वह रोने लगी। इस दौरान मंदिर में मौजूद अन्य भक्तों ने संपत को एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
8 महीने की गर्भवती हुई 12 साल की नाबालिग, बहला-फुसला कर शारीरिक संबध बनाने का आरोप….
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गंगा स्नान के बाद वह मां शीतला मंदिर में पूजा कर वापस आ रहे थे। तभी पति ने उसे मंदिर का चरण स्पर्श करने को कहा। जैसे ही वह चरण स्पर्श करने लगी, तो पति ने ब्लेड से अपनी जीभ काट ली। भानमती को नहीं पता कि संपत ने कौन सी मन्नत पूरी करने के लिए अपनी जीभ काटी है। वहीं, जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक केसरवानी के मुताबिक, एक मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शख्स का इलाज किया जा रहा है। हालत खतरे से बाहर है।
भारतीय ज्ञान प्रणाली में शिक्षक का योगदान महत्वपूर्ण: डॉ. सत्य प्रकाश….#VBSPU