दादा-दादी ने की 6 साल की मासूम की हत्या, गला घोंटकर मारने का आरोप….
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के संभल में एक विधवा महिला ने सास-ससुर और बाकी ससुराल वालों पर अपनी 6 साल की इकलौती बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। खबर झकझोर देने वाली है! महिला ने आरोप लगाया है कि मासमू की हत्या गला घोंटकर की गई है। वहीं, जब बच्ची के दादा-दादी ही हत्यारोपी निकलें, तो मामला संगीन हो जाता है। जानकारी के मुताबिक, महिला ने मृतक बेटी के दादा-दादी और परिजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है और सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
दहेज का लालच नहीं मिटा तो फोन पर ही तोड़ दिए रिश्ते….
जबकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की की मौत खाने की कोई चीज गले में फंसने की वजह से होने की बात कही गई है। मृतक बच्ची लक्ष्मी की विधवा मां गीता ने बहजोई थाने में तहरीर देकर अपने सास-ससुर, देवर-देवरानी पर इकलौती बेटी का गला घोंट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। गीता का आरोप है कि उसके ससुरालियों ने उसके हिस्से की जमीन हड़पने के लिए बेटी को मौत के घाट उतार दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मी की मौत गले में कोई चीज फंसने की वजह से हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
सीएम योगी का बड़ा एक्शन, 19 अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई….