ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दहेज का लालच नहीं मिटा तो फोन पर ही तोड़ दिए रिश्ते….

0

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक दहेज लोभी पति ने अपनी मांगें पूरी न होने से नाराज होकर पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति दहेज में गाड़ी और 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। आरोपी की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। थाना बौंडी के टिकुरी की रहने वाली नूरमा बानो का निकाह तीन महीने पहले 14 मई 2022 को सीतापुर जिले के सुजातपुर निवासी हारून से हुआ था। शादी के बाद से ही कम दहेज का ताना देकर हारून और बाकी ससुरालवाले नूरमा को प्रताड़ित कर रहे थे।

सीएम योगी का बड़ा एक्शन, 19 अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई….

नूरमा से दहेज में बाइक और 50 हजार कैश मांगने का दबाव डाला जा रहा था। नूरमा ने पिता की मौत के बाद मायके की आर्थिक स्थिति दयनीय बताकर यह मांग पूरी नहीं हो पाने की बात कही, तो उसे पति और सास-ससुर ने 27 अगस्त को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। अभी 7 सितंबर को हारून ने नूरमा को फोन किया और कॉल पर ही बात करते हुए तीन तलाक दे दिया। इतना ही नहीं, उसके साथ गाली-गलौज भी की और कभी वापस न आने की धमकी देकर फोन काट दिया।

आत्महत्या की धमकी को हल्के में ना लें: प्रो तुषार सिंह….

Leave A Reply

Your email address will not be published.