ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अग्निवीरों की तर्ज पर आयुध कंपनियों में भी होगी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन….

0

लखनऊ: देश की तीनों सेनाओं में भर्ती किए जा रहे अग्निवीरों की तर्ज पर आयुध कंपनियों में भी नियुक्ति की जाएगी। ये भर्ती एक से चार साल तक के लिए होगी। इसकी शुरुआत गोला बारूद बनाने वाली कंपनी म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (Munitions India Limited) करने जा रही है। नियुक्ति के लिए सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। नियुक्ति समाप्त होने पर कोई आर्थिक या अन्य लाभ नहीं दिया जाएगा। अवधि खत्म होते ही सेवा खुद ही समाप्त हो जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन कब से होंगे, इसके बारे में जल्दी ही सूचना जारी की जाएगी।

दादा-दादी ने की 6 साल की मासूम की हत्या, गला घोंटकर मारने का आरोप….

सैलरी-19,900

आयु सीमा-30 साल

इसकी शुरुआत गोला बारूद बनाने वाली कंपनी म्युनिशंस इंडिया लिमिटेड करने जा रही कंपनी की ओर से 5 सितंबर को इस संबंध में जारी किया पत्र पिछले साल अक्टूबर में देश भर की 41 आयुध कंपनियों (41 Ordnance Companies) का विलय कर सात कंपनियां बनाई गई थी। चार सितंबर को बंद हुए रजिस्ट्रेशन के बाद भर्ती का शेड्यूल अक्टूबर में जारी होगा। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों पर बनारस सहित 12 जिलों से आवेदन मिले हैं।

दहेज का लालच नहीं मिटा तो फोन पर ही तोड़ दिए रिश्ते….

Leave A Reply

Your email address will not be published.