ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सीएम योगी के ‘हूटर’ का असर, मर्डर का आरोपी तख्ती टांगे थाने पहुंचा….

0

गाजियाबाद: योगी सरकार में पुलिस का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोलता दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद में एक एक बार फिर एक अपराधी तख्ती लटकाए थाने पहुंचा और अपराध ना करने की बात कही। मामला गाजियाबाद के लोनी थाना इलाके का है। यहां सोहेल नाम का अपराधी खुद ही चलकर तख्ती लटकाए थाने आ गया। दरअसल सोहेल कत्ल के मुकदमे में वांछित चल रहा था। जिसमें 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था। बाकी दो अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही थी।

आज का युवा ही देश का भविष्य: प्रो० सिन्हा….

योगी सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर तय की गई जीरो टॉलरेंस की नीति पर गाजियाबाद पुलिस भी काम कर रही है। दरअसल पुछले कुछ मामलों में यूपी पुलिस जिस तरह अपराधियों पर काल बनकर टूटी है, इससे अपराधियों में एनकाउंटर का खौफ भी बैठा है। यही वजह से इसने लोनी बॉर्डर थाने में सरेंडर किया है। उन्होंने बागपत में एक कार्यक्रम में कहा था कि पुलिस के हूटर का ही इतना खौफ होना चाहिए जिसे सुनकर अपराधी कांप जाएं। सीएम ने पुलिस को बेहतर पेट्रोलिंग का भी निर्देश दिया था। इसी तरह कुछ समय पहले सीएम ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया था।

अग्निवीरों की तर्ज पर आयुध कंपनियों में भी होगी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन….

Leave A Reply

Your email address will not be published.