ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दिल्ली में मिले आजम खान और शिवपाल सिंह यादव, क्या यूपी में बिछ रही है नई सियासी बिसात?

0

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और सपा के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) की दिल्ली में सोमवार को मुलाकात हुई। इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रही हैं, दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सियासी गलियारों (UP Politics) में चर्चा है कि क्या यूपी में कोई नई सियासी बिसात बिछाने की तैयारी चल रही है। शिवपाल सिंह यादव रविवार को रात 8 बजे दिल्ली के यूपी भवन आए थे। जबकि आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म (Abdullah Azam) रविवार को ही रात 11 बजे यूपी सदन आए।

यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक….

इन तीनों के बीच यूपी भवन में मुलाक़ात काफी लंबी चली. इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गहमागहमी इसलिए तेज हुई कि दोनों का दिल्ली का यह दौरा और बैठक पूरी तरह गोपनीय था.इसको लेकर शिवपाल और राजनीतिक विरोधियों ने उन पर हमला भी बोला था। आजम ने भी इशारों इशारों में अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी इस हालत के जिम्मेदार उनके अपने ही हैं। रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की हार को लेकर भी अखिलेश निशाने पर रहे हैं। उनका आजमगढ़ और रामपुर सीट के लिए प्रचार करने ना जाना कई नेताओं को अखरा। इसे सपा का गढ़ माने जाने वाली इन सीटों पर साइकिल मंजिल तक नहीं पहुंच पाई।

संजय सिंह अध्यक्ष और सत्येंद्र कुमार महामंत्री चुने गए….

शिवपाल द्वारा पीएम मोदी और अमित शाह जैसे बीजेपी नेताओं की शान में कसीदे काढ़ना सपा को नागवार गुजरा। शिवपाल ने हाल ही में यूपी के बड़े यादव नेताओं के साथ यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के मंच तले नया सियासी दांव खेला है। माना जा रहा है कि इसकी सीधी चोट सपा के यादव वोटबैंक पर होगी। ऐसे में अगर आजम खां भी सपा से अलग होकर कोई नई पहल करते हैं तो सपा के एमवाई का पूरा समीकरण भी 2024 के लोकसभा चुनाव में बिखर सकता है।

गैर सरकारी मदरसों से फंडिंग से लेकर नक्शे तक पूरा खाका खंगाला जाएगा….

Leave A Reply

Your email address will not be published.