यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक….
यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को बीजेपी की बड़ी बैठक राजधानी लखनऊ में हुई। माना जा रहा है कि इसमें आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तय करने पर चर्चा हुई। नगर निकाय के उम्मीदवारों के चयन के पैमानों को लेकर भी चर्चा होनी थी। यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी औऱ उपाध्यक्ष समेत इस बैठक में प्रदेश भाजपा के तमाम बड़े पदाधिकारियों ने हिस्सा लिय।
संजय सिंह अध्यक्ष और सत्येंद्र कुमार महामंत्री चुने गए….
बीजेपी के सातों मोर्चों के शीर्ष पदाधिकारी भी इस बैठक में पहुंचे। ग्रामीण इलाकों में पहुंच बढ़ाने के साथ बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के दौरान शहरी इलाकों में पकड़ कायम रखी थी। BJP कतई नहीं चाहेगी कि शहरी इलाकों के नगर निगमों, नगर पालिकाओं में उसका दबदबा कहीं से भी कम हो। पंचायत चुनावों में 85 फीसदी से ज्यादा सीटें जीतकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी चुनावी सफलता हासिल की थी। दयाशंकर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ परिवहन मंत्री पद पर हैं।
गैर सरकारी मदरसों से फंडिंग से लेकर नक्शे तक पूरा खाका खंगाला जाएगा….
नरेंद्र कश्यप पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष के साथ राज्यमंत्री हैं। बेबी रानी मौर्य राष्ट्रीय महामंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री हैं। एके शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ऊर्जा मंत्री के तौर पर सरकार में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जेपीएस राठौर प्रदेश महामंत्री के साथ स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री हैं इन 5 लोगों के पास मंत्री पद के अलावा अन्य पद भी है, नियमानुसार आज उनसे पद छोड़ने को कहा जा सकता है।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तेवर तल्ख, कोर्ट ने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर दिया फैसला….