ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मानवता के पुजारी थे उमानाथ सिंह: डॉ. केपी सिंह

0

सरल, सहज प्रतिभा के धनी थे उमानाथ सिंह: कुलपति

इंजीनियरिंग संस्थान में मनाई गई उमानाथ सिंह की पुण्यतिथि

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान परिसर में उमानाथ सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को पूर्व सांसद डॉ केपी सिंह और कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने उमानाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर पूर्व सांसद केपी सिंह ने कहा कि पिताजी मानवता के पुजारी थे । उनके सद्कर्मों के चलते ही समाज में उनकी अच्छी पहचान थी।

दिल्ली में मिले आजम खान और आजम खान, क्या यूपी में बिछ रही है नई सियासी बिसात?

मानवता की करुण पुकार पर उन्होंने अपनी आहुति दे दी। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि उमानाथ सिंह सरल, सहज प्रतिभा के धनी थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनके किए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। संकाय अध्यक्ष प्रो. बीबी तिवारी ने स्व.उमानाथ सिंह से जुड़ी स्मृतियों को साझा किया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, प्रो हिमांशु सिंह , डॉ राकेश तिवारी, डॉ. विनोद तिवारी, सतीश त्यागी, प्रो अशोक श्रीवास्तव, डॉ संतोष कुमार, डॉ संजीव गंगवार, प्रो रजनीश भास्कर, श्री श्याम त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक….

Leave A Reply

Your email address will not be published.