मथुरा-वृंदावन के बीच चलेगी सवा 4 करोड़ की लग्जरी बस ….
मथुरा: धर्मनगरी मथुरा-वृंदावन दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें जल्दी ही मथुरा-वृंदावन जाने के लिए रेल बस की सुविधा मिलेगी। रेलवे विभाग द्वारा 4 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से एक विशेष रेलगाड़ी तैयार की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि 30 सितंबर तक यह रेल बस सुविधा आम यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी। जिसके लिए रेलवे के अधिकारी दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं। मथुरा-वृंदावन के बीच चलने वाली रेल बस की लागत करीब 4 करोड़ 17 लाख रुपये है।
मेरठ के जाने-माने डॉक्टर पर 12 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोप….
इसे विशेष तौर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जिससे आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से रेल गाड़ी के अंदर सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की गई है। यात्री म्यूजिक सिस्टम की मदद से ब्रज के प्रमुख मंदिर और यहां के इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटा सकेंगे। इस दौरान उनको भजन भी सुनने को मिलेंगे।
बाईपास सर्जरी के दौरान 210 मिनट तक बंद रहा महिला का दिल, फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा….