माफिया ब्रजेश सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुआ पेश….
प्रयागराज: बहुचर्चित सिकरौरा नरसंहार मामले में माफिया डॉन बृजेश सिंह (Brijesh Singh) की बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में पेशी हुई। सुबह करीब 10:15 बजे अपने अधिवक्ताओं के साथ हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच के सामने बृजेश सिंह पेश हुए। डिवीजन बेंच ने माफिया बृजेश सिंह के मामले की सुनवाई करने से इनकार करते हुए चीफ जस्टिस हाईकोर्ट से नई बेंच नामित करने का अनुरोध किया। इस दौरान याचिकाकर्ता हीरावती देवी के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय और माफिया डॉन बृजेश सिंह के अधिवक्ता भी कोर्ट में परिसर में मौजूद रहे।
मथुरा-वृंदावन के बीच चलेगी सवा 4 करोड़ की लग्जरी बस ….
मामले की सुनवाई नहीं होने के चलते भारी सुरक्षा के बीच माफिया डॉन बृजेश सिंह को कोर्ट परिसर से बाहर लाया गया। 2018 में ट्रायल कोर्ट ने माफिया डॉन बृजेश सिंह को मामले में बरी कर दिया। जिसको मुकदमा वादिनी हीरावती देवी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर चुनौती दी है। जिसमें हाईकोर्ट ने बुधवार को माफिया डॉन बृजेश सिंह को तलब किया था। जिसके चलते मामले की सुनवाई आज टल गई। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते इस मामले की अगली सुनवाई होगी।
मेरठ के जाने-माने डॉक्टर पर 12 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोप….