मेरठ के जाने-माने डॉक्टर पर 12 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोप….
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जाने-माने डॉक्टर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गगन अग्रवाल पर 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। आरोप है कि बच्ची अपने मामा के साथ डॉक्टर के गंगानगर स्थित क्लीनिक पर इलाज कराने गई थी। डॉक्टर पर आरोप है कि इलाज के बहाने डॉक्टर बच्ची को क्लीनिक में अंदर कमरे में ले गए और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
बाईपास सर्जरी के दौरान 210 मिनट तक बंद रहा महिला का दिल, फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा….
ऐसे में उसकी बेटी को बुखार उल्टी और गले में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद मासूम अपने मामा के साथ दोपहर को डॉ गगन अग्रवाल के क्लीनिक पर गई थी। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी कब्जे में ले ली है और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म पास्को एक्ट और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।