ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सोवा वायरस मोबाइल से बैंक खातों में लगा रहा सेंध, नेटबैंकिंग व बैंकिंग ऐप से उड़ाता है डेटा….

0

अमेरिका, रूस और यूरोपीय देशों में हजारों लोगों को शिकार बना सोवा वायरस (SOVA) ने भारत में भी दस्तक दे दी है। यह वायरस इतना खतरनाक है कि आपके नेटबैंकिंग या बैंकिंग ऐप में लॉगइन करते हुए आपकी अहम जानकारी और पासवर्ड चुरा लेता है और फिर बैंक खाते से रकम उड़ा देता है। देश में साइबर सुरक्षा (cyber security agency) को लेकर जिम्मेदारी संभालने वाली एजेंसी सर्ट इन (CERT-In) ने इसको लेकर सभी को चेतावनी जारी कर दी है।

आला हजरत के उर्स में महिलाओं के आने पर पूरी तरह से पाबंदी….

ऐसे फर्जी ऐप के लोगो, पहचान हूबहू असली प्ले स्टोर पर मौजूद असली बैंकिंग ऐप जैसा होता है। क्रोम, अमेजन (Amazon), एनएफटी-क्रिप्टो के असली जैसे तमाम फेक ऐप से इसने मोबाइल में सेंध लगाई है और ग्राहकों को दूसरे देशों में नुकसान पहुंचाया है। ऐसे फर्जी ऐप के लोगो, पहचान हूबहू असली प्ले स्टोर पर मौजूद असली बैंकिंग ऐप जैसा होता है। क्रोम, अमेजन (Amazon), एनएफटी-क्रिप्टो के असली जैसे तमाम फेक ऐप से इसने मोबाइल में सेंध लगाई है और ग्राहकों को दूसरे देशों में नुकसान पहुंचाया है।

कार से टच हुआ तांगा तो चढ़ा पारा, महिला डॉक्टर ने किशोर को बेरहमी से पीटा….

Leave A Reply

Your email address will not be published.