ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आला हजरत के उर्स में महिलाओं के आने पर पूरी तरह से पाबंदी….

0

बरेली: यूपी के बरेली में दरगाह आला हजरत के उर्स में इस बार महिलाओं के आने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी ने उर्स में आने वाले सभी जायरीन से अपील करते हुए कहा कि अकीदतमंद अपने साथ महिलाओं को न लाएं। ख़ानक़ाह-ए-रज़विया की रिवायत भी रही है कि यहां कभी उर्स में शिरकत करने महिलायें नहीं आती। साथ ही महिलाओं से ये भी कहा गया है वो लोग अपने-अपने घरों में ही उर्से रज़वी मनाएं।

कार से टच हुआ तांगा तो चढ़ा पारा, महिला डॉक्टर ने किशोर को बेरहमी से पीटा….

जब औरतों को मस्जिद में जाकर नमाज़ पढ़ने की इजाज़त नहीं तो फिर मज़ारों पर हाज़री की कैसे इजाज़त दी जा सकती है। मुफ्ती अहसन मियां ने आला हजरत का हवाला देते हुए कहा कि आला हजरत ने औरतों को मज़ारों पर जाने और हाज़री देने से मना फरमाया। परचम कुशाई की रस्म दरगाह प्रमुख हजरत सुब्हानी मियां के दस्त – ए – मुबारक से अदा की जाएगी। 21 September को उर्स के दौरान मुशायरे का आयोजन भी किया गया है। आला हजरत के कुल शरीफ के साथ तीन रोजा उर्स का समापन होगा।

मदरसों के सर्वे पर मंत्री दानिश अंसारी का बड़ा बयान, कहा- न चलेगा बुल्डोजर और न होंगे बंद….

Leave A Reply

Your email address will not be published.