कार से टच हुआ तांगा तो चढ़ा पारा, महिला डॉक्टर ने किशोर को बेरहमी से पीटा….
बदायूं: यूपी के बदायूं (Badaun) के जगत ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात नर्स ने एक नाबालिग तांगा चालक को जमकर पीटा। उसकी बस इतनी गलती थी कि उसका घोड़ा बिदका और डाक्टर की कार से छू गया। कार की बॉडी में खरोंच आने पर नर्स ने आपा खो दिया और तांगा चालक को तड़ातड़ चांटे मारे। तांगा चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घोड़ा पास में खड़ी एक नर्स की गाड़ी से जा टकराया और गाड़ी में स्क्रैच लग गई।
मदरसों के सर्वे पर मंत्री दानिश अंसारी का बड़ा बयान, कहा- न चलेगा बुल्डोजर और न होंगे बंद….
वहां पर मौजूद उसके ड्राइवर ने तांगा चालक मोनू पुत्र मुकेश निवासी कुपरी गांव को पकड़ लिया। मौके पर नर्स भी आ गई और उसने भी मोनू को जमकर पीटा। वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. थाना अलापुर पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया है। घायल तांगा चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित तांगा चालक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी महिला डाक्टर के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।