अखिलेश यादव पर ओपी राजभर ने साधा निशाना, पैदल मार्च को बताया नौटंकी….
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र (UP Vidhan Sabha Monsoon Session) की आज से शुरुआत हो रही है, जिसको लेकर विधान भवन के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। तमाम पुलिसकर्मी सुबह से ही तैनात हैं, क्योंकि आज अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ पैदल मार्च करते हुए सपा कार्यालय से विधान भवन आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि ‘जब अखिलेश यादव सीएम थे तब इन्हें जातिगत जनगणना की याद नहीं आई। तब इनको घरेलू बिजली बिल माफ करने की याद नहीं आई। इन्हें उस वक्त गरीबों के फ्री इलाज के लिए कानून बनाने की याद इन्हें नहीं आई।
जल्द बन जाएगा भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर पुल, सीएम धामी ने किया शिलान्यास….
जब ये मुख्यमंत्री से तब चार सितंबर 2013 को हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी किया था’ . 22 सितंबर को महिला विधायकों के सम्मान पर उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि ’22 सितंबर तक सदन चले। इतने सालों से मैं सदन की कार्यवाही देख रहा हूं. सदन कब तब तक चलेगी यही बड़ी बात है’. प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव ने बहुत कोशिश की, लेकिन अखिलेश यादव उनके साथ नहीं रहना चाहते हैं।
देश की पहली विधानसभा बनेगी उत्तर प्रदेश, महिला सदस्यों के लिए आरक्षित होगा दिन….