ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जल्द बन जाएगा भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर पुल, सीएम धामी ने किया शिलान्यास….

0

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला क्षेत्र के मल्ला छारछुम में भारत-नेपाल राष्ट्र के बीच काली नदी पर 32.98 करोड़ से ज्यादा की लागत से बन रहे मीटर स्पान डबल लेन मोटर सेतु का शिलान्यास किया। इस पुल से भारत-नेपाल के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा और दोनों देशों में आपसी संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि यह सेतु एक साल के अंदर ही बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ तेजी से किया जाए। पुल की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

देश की पहली विधानसभा बनेगी उत्तर प्रदेश, महिला सदस्यों के लिए आरक्षित होगा दिन….

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इस पुल के शिलान्यास पर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है। जिस काली नदी के किनारे पैदा होकर उन्हें बड़ा होने का सौभाग्य मिला है, उस नदी पर बन रहे पुल की स्वीकृति भी उन्हीं के हाथों से ही हुई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस पुल के बन जाने से भारत और नेपाल के बीच रोटी-बेटी का संबंध और मजबूत होगा। मार्ग कनेक्टिविटी, दूरसंचार कनेक्टिविटी के लिए तेजी से काम हो रहे हैं। निश्चित रूप से यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा. सीएम ने कहा कि जनपद के आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंग। डबल इंजन की यह सरकार सहयोगी और साझीदार के रूप में जनता के साथ खड़ी है।

नशा देकर हुक्काबार में लड़की से डांस करवाया, वीडियो वायरल करने की दी धमकी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.