ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

श्रीकांत त्यागी की पत्नी का छलका दर्द,परिजनों ने किया प्रदर्शन….

0

कानपूर : श्रीकांत त्यागी के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी थम नहीं रहा है। अब श्रीकांत त्यागी के परिवार ने ग्रैंड मैक्स सोसाइटी के लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। श्रीकांत त्यागी के परिजनों का कहना है कि उन्हें उकसाया जा रहा है। श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे पति जेल में हैं? उन्होंने जो गलती की उसकी सजा भुगत रहे हैं, लेकिन कुछ लोग सोसायटी में मेरे घर के सामने आकर गाना गाते हैं। आखिर हम भी बोलना जानते हैं। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर मेरा वीडियो डालने वाले के खिलाफ पुलिस से शिकायत भी की है। लोग यह न भूलें कि हमारे समाज के लोग हमारे साथ हैं।

पीयू में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जी की जयंती

मैं मां के रूप में अपनी आवाज उठा रही हूं। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। दरअसल, पिछले दिनों नोएडा के 93-B स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी निवासी श्रीकांत त्यागी द्वारा सोसायटी की एक महिला से अभद्रता का मामला सामने आया था। महिला से अभद्रता मामले में श्रीकांत त्यागी जेल में है. उसके बाद भी मामला थमता नहीं दिख रहा है। वह हमें अकेले और कमजोर न समझे, हम भी जिम्मेदार हैं और पढ़े लिखे हैं। हमें उकसाया जा रहा है। यह बिल्कुल गलत है। हम शांतिप्रिय हैं. हम भी ईंट से ईंट बजाना जानते हैं।

सोवा वायरस मोबाइल से बैंक खातों में लगा रहा सेंध, नेटबैंकिंग व बैंकिंग ऐप से उड़ाता है डेटा….

Leave A Reply

Your email address will not be published.