देश की पहली विधानसभा बनेगी उत्तर प्रदेश, महिला सदस्यों के लिए आरक्षित होगा दिन….
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में 19 सितंबर से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भाजपा और सहयोगी दलों के विधानसभा एवं विधान परिषद सदस्यों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार के मानसून सत्र में हमने 22 सितंबर का दिन दोनों सदनों की महिला सदस्यों के लिए आरक्षित रखा है। देश की किसी विधानसभा में ऐसा पहली बार हो रहा है। सीएम योगी ने संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से अनुरोध करते हुए कहा कि इस दिन को विशेष बनाने के लिए महिला सदस्य को दोनों सदनों में पीठासीन अधिकारी बनाएं।
बाइक बोट घोटाले में सभी मामलों की जांच CBI के हवाले होगी….
जब विधानमंडल की कार्यवाही चल रही हो, तो उस दौरान हम पूरी तन्मयता के साथ उसमें हिस्सा लें। साथ ही अपने आचरण और समय का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जो सदस्य सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, वो अपने सचेतक को इसकी जानकारी दे दें। जिससे समय पर कार्यवाही प्रारम्भ हो सके। भाजपा एवं सहयोगी दल के सभी सदस्य तय समय और ज्यादा से ज्यादा समय तक सदन में मौजूद रहें। उत्तर प्रदेश में अच्छा कार्य हुआ है इसको देखते हुए पशुधन मंत्री अपनी बात दोनों सदन में लिखित में रखें। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालने की कोशिश करेगा।
श्रीकांत त्यागी की पत्नी का छलका दर्द,परिजनों ने किया प्रदर्शन….
विपक्ष के अंदर एक नकारात्मकता है ये बात प्रदेश की जनता भी जानती है और उनसे वैसे ही व्यवहार की अपेक्षा भी करती है। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हम अपनी तरफ से बेरोजगार विपक्ष को कोई मुद्दा न दें। इससे खादी को लेकर समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। वोकल फॉर लोकल के कार्यक्रम से जुड़ने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस कार्यक्रम को जमीनी स्तर तक ले जाएं। सीएम योगी ने कहा कि सत्र के पहले दिन सभी सदस्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए मेडिकल कैम्प में अपना मेडिकल चेकअप जरूर कराएं।
नशा देकर हुक्काबार में लड़की से डांस करवाया, वीडियो वायरल करने की दी धमकी….