ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अफजल गुरु पर बनी फिल्म में आतंकी की पत्नी का रोल निभा रहीं ‘सीता’….

0

भारत के संसद भवन पर आतंकी हमला करने वाले आतंकवादी अफजल गुरु के बेटे गालिब पर एक मूवी आज रिलीज़ हुई है। इस फिल्म का नाम भी गालिब ही है। अफजल गुरु से तो पूरी दुनिया वाकिफ है, लेकिन डायरेक्टर्स ने अफजल के बेटे गालिब को स्टोरी का सेंट्रल पॉइंट बनाया है और उसके सकारात्मक पक्ष को दिखाने की कोशिश की गई है।

लापता अंकिता भंडारी केस में उत्तराखंड की बड़ी हस्ती गिरफ्तार….

रामानंद सागर के मशहूर धार्मिक धारावाहिक ‘रामायण’ में मां सीता की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया इस फिल्म के साथ फिर सुर्खियों में आ गई हैं। दीपिका इस फिल्म में अफजल गुरु की पत्नी का रोल निभा रही हैं, यानी कि वह गालिब की मां बनी हैं और नाम है शबाना। वैसे तो इस फिल्म का मेन कैरेक्टर गालिब है, लेकिन ट्विटर पर इस समय दीपिका चिखलिया की चर्चा चल रही है।

महिलाओं के खिलाफ अपराध में नहीं मिलेगी अग्रिम जमानत….

मनोज गिरि द्वारा निर्देशित और धीरज मिश्रा-यशोमति देवी द्वारा लिखित गालिब की इस कहानी के मुताबिक, पिता अफजल गुरु के नाम को दूर रखकर गालिब अपनी मां शबाना की देखरेख में ही बड़ा हुआ। मां शबाना का यह रोल दीपिका ने बखूबी निभाया है, लेकिन कुछ लोग यह विश्वास नहीं कर पा रहे कि माता सीता का सकारात्मक की सकारात्मक भूमिका में जिन दीपिका को उन्हों देखा, वह एक आतंकवादी की पत्नी की भूमिका क्यों निभा रही हैं। ऐसे में कुछ लोगों में नाराजगी देखने को मिली है, जो ट्विट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाहिर है।

अखिलेश यादव ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से की मुलाकात….

Leave A Reply

Your email address will not be published.