लापता अंकिता भंडारी केस में उत्तराखंड की बड़ी हस्ती गिरफ्तार….
ऋषिकेश: उत्तराखंड के एक रिसॉर्ट से गायब हुई 19 वर्षीय अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari case) के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य (Pulkit Arya), मैनेजर अंकित सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी पुलिस के सामने कई राज उगले हैं।
महिलाओं के खिलाफ अपराध में नहीं मिलेगी अग्रिम जमानत….
दरअसल पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर के वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्य करने वाली अंकिता भंडारी 18 सितंबर को रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। इस बात की जानकारी जब परिजनों को पता चली तो उन्होनें राजस्व पुलिस में अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन इस बीच कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद डीएम पौड़ी के हस्तक्षेप के बाद मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिसार्ट के मालिक पुलकित समेत 2 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
अखिलेश यादव ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से की मुलाकात….
गौरतलब है कि राजस्व क्षेत्र गंगा भोपगुर स्थित वनंन्तरा रिसार्ट में ग्राम श्रीकोट पट्टी नांदलस्यूं पौड़ी गढ़वाल निवासी अंकिता भंडारी (19 वर्ष) पुत्री वीरेंद्र सिंह भंडारी रिसेप्शनिस्ट के रूप में 28 अगस्त को ज्वाइनिंग की थी। युवती को ज्वाइन किए हुए एक महीने का वक्त भी नहीं बीता था कि वो 18 सितंबर को रिजॉर्ट से ही रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। जिसके बाद परिजनों ने राजस्व पुलिस में इस मामले की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।
अखिलेश यादव पर ओपी राजभर ने साधा निशाना, पैदल मार्च को बताया नौटंकी….