कानपुर, लखनऊ समेत इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट….
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश लोगों को अब परेशान करने लगी है। यूपी के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। जिससे जगह-जगह जलभराव के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने बरेली, पीलीभीत, बदायूं और आस-पास के इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
अफजल गुरु पर बनी फिल्म में आतंकी की पत्नी का रोल निभा रहीं ‘मां सीता’….
मौसम विभाग के मुताबिक कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर में तेज गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार है।
लापता अंकिता भंडारी केस में उत्तराखंड की बड़ी हस्ती गिरफ्तार….
मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी नोटिस में लिखा है कि जिले में भारी बारिश के कारण जलभराव को देखते हुए नर्सरी से 12 वीं कक्षा तक के सभी बोर्डों के राजकीय, परिषदीय, अर्द्धशासकीय सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 23 और 24 सितम्बर 2022 को अवकाश घोषित किया जाता है।