ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

विवादों में आए योगी आदित्यनाथ के मंदिर पर अखिलेश यादव ने किया तीखा वार, पूछा सीएम करेंगे कार्रवाई या दिल्ली से आएगी टीम..?

0

अयोध्या। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का मंदिर विवादों (controversy) में आ गया है। एक तरफ मंदिर बनाने वाले के चाचा ने ही ज़मीन पर अवैध कब्जा (Illegal possession) कर मंदिर बनाने का आरोप (allegation) लगाया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (former Chief Minister) ने सवाल पूछा है कि भूमाफिया (land mafia) के खिलाफ मुख्यमंत्री खुद कार्रवाई करेंगे या फिर इसके लिए दिल्ली (Delhi) से दस्ता आएगा। अखिलेश यादव ने एक सप्ताह के अंदर ही लगातार दूसरी बार यह मुद्दा उठाया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके समर्थक अवैध तरीके से जमीन कब्जा कर उनका मंदिर बना रहे हैं।

अखिलेश यादव ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से की मुलाकात….

बता दें कि अयोध्या में रहने वाले प्रभाकर मौर्य नामक व्यक्ति ने खुद को योगी आदित्यनाथ का समर्थक होने का दावा किया है। उसने मुख्यमंत्री का मंदिर बनाकर सुबह-शाम पूजा भी शुरू कर दी है। मंदिर में योगी की प्रतिमा को भगवान राम के रूप में दर्शाया गया है। उधर, प्रभाकर के चाचा रामनाथ मौर्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रभाकर द्वारा ज़मीन पर अवैध कब्जा कर मंदिर बनाने का आरोप लगाया है। कहा कि सरकारी बंजर भूमि पर प्रभाकर ने कब्जा किया है। वहीं प्रशासन (administration) द्वारा किसी तरह की कार्रवाई से बचने के लिए उसने मुख्यमंत्री का मंदिर बनवाया है।

महिलाओं के खिलाफ अपराध में नहीं मिलेगी अग्रिम जमानत….

रामनाथ मौर्य ने 21 सितंबर को मुख्यमंत्री के नाम चिट्ठी लिखी थी। अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसी चिट्ठी को आधार बनाकर सीएम योगी पर हमला किया है। अपने ट्वीट (tweet) में उन्होंने लिखा- ‘अयोध्या में मुख्यमंत्री जी का जो मंदिर बनाया गया है, उसको बनाने वाले के चाचा ने ही यह शिकायत खुद मुख्यमंत्री जी से की है। बताया कि वो मंदिर ज़मीन पर अवैध कब्जा करने की बदनीयती से बनाया गया है। इसी ट्वीट में अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है कि अब मुख्यमंत्री जी बताएँ कि ऐसे भू-माफिया भतीजे पर कार्रवाई वो करेंगे या दिल्ली से कोई विशेष दस्ता आयेगा।’ बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के संबंध में ट्वीट किया था।

लापता अंकिता भंडारी केस में उत्तराखंड की बड़ी हस्ती गिरफ्तार….

उन्होंने लिखा था कि ‘ये तो उनसे भी दो कदम आगे निकले अब सवाल ये है कि पहले कौन..?’ इसी के साथ अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के मंदिर की तस्वीरों को शेयर किया था। इन तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि मंदिर (temple) को भगवा (Bhagva) रंग से सजाया गया है। वहीं अंदर योगी आदित्यनाथ की मूर्ति लगी हुई है। उनके हाथों में भगवान श्रीराम की तरह धनुष बाण भी दिया गया है। इस मंदिर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लगातार दो ट्वीट के बाद भी अभी तक सरकार (government) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यहां तक कि अभी तक अयोध्या प्रशासन (Ayodhya administration) ने भी कोई जवाब नहीं दिया है।

कानपुर, लखनऊ समेत इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट….

उधर, दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री का यह ट्वीट उनके समर्थकों के अलावा अन्य तमाम लोगों द्वारा खूब शेयर (video share) किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ का पहली बार मंदिर बना है, हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी एक मंदिर बन चुका है। यह मंदिर पुणे (Pune) के रहने वाले एक बीजेपी कार्यकर्ता (BJP worker) मयूर मुंडे ने बनवाया था‌। करीब डेढ़ लाख की लागत से मुंडे ने प्रधानमंत्री का यह मंदिर करीब छह माह में बनवाया था। इस मंदिर में भी मोदी की आदमकद प्रतिमा (life size statue) लगाई गई है‌।

अफजल गुरु पर बनी फिल्म में आतंकी की पत्नी का रोल निभा रहीं ‘सीता’….

Leave A Reply

Your email address will not be published.