ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अखिलेश यादव पर डीपी यादव ने बोला हमला, कहा – UP में 20 साल तक नहीं बनेगी सपा सरकार….

0

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का दर्द सामने आने के बाद अब राष्ट्रीय परिवर्तन दल (आरपीडी) के अध्यक्ष डीपी यादव (DP Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने शिवपाल यादव को सपा से निकाले जाने के मामले में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है। बाहुबली नेता ने दावा किया है कि अखिलेश यादव अगले 20 साल तक प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बना पाएंगे। बाहुबली नेता डीपी यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते रविवार को संभल जिले के कैलादेवी में यदुकुल पुनर्जागरण सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे।

देश की पहली विधानसभा बनेगी उत्तर प्रदेश, महिला सदस्यों के लिए आरक्षित होगा दिन

इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया। डीपी यादव ने भड़कते हुए कहा कि हम तो फकीर हैं। उन्होंने आगे कहा कि भले मेरी इस बात को कोई माने या ना माने पर यह सच है। इतना इल्म तो हमें भी है। क्योंकि हमने भी काफी वर्षों तक इन्हीं गंदे रास्तों पर चलकर राजनीति के बोझ को ढोया है। सम्मेलन में संबोधन के दौरान बाहुबली नेता ने प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ मिलकर किसान, नौजवानों और शोषित वर्ग के हक की लड़ाई के लिए जनता और मीडिया से सहयोग की अपील भी की है।

फार्मेसी संस्थान में मनाया गया फार्मासिस्ट दिवस

Leave A Reply

Your email address will not be published.