ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अंकिता के आरोपियों को रिमांड पर ले सकती है SIT

0

कुलदीप: अंकिता हत्याकांड में आरोपी पकड़े जा चुके हैं और अब उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग उठ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संकल्प लिया है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी और सरकार इस दिशा में काम कर रही है। एसआईटी मामले की और गहनता से जांच कर रही है और सरकार भी इस जघन्य हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरी कोशिश में जुटी है।

फार्मेसी संस्थान में मनाया गया फार्मासिस्ट दिवस

अंकिता हत्याकांड में विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे सुबूत मिटाने के आरोपों पर भी बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि कुछ लोगों को अगर राजनीति करने के लिए ऐसा आरोप लगाना है तो उनको क्या जवाब दिया सकता है। इस जघन्य हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी और अंतिम सजा दिलाने के लिए सरकार ने संकल्प लिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा सभी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं, कहीं भी साक्ष्य नहीं मिटाए गए। इस तरह के आरोप निराधार और असत्य हैं।

देश की पहली विधानसभा बनेगी उत्तर प्रदेश, महिला सदस्यों के लिए आरक्षित होगा दिन

अंकिता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सभी होटल रिसॉर्ट,कैंप,होमस्टे में अवैधानिक रूप से चल रहे और उनमें हो रहे अनैतिक कार्य की जांच के लिए आदेश दिए थे. जिसके फलस्वरूप पूरे प्रदेश में सघन रूप से यह आदेश जिलाधिकारियों के द्वारा उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों की टीम बनाकर अलग-अलग रूप से अपने अपने क्षेत्रों में कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में अवैध तौर पर बने रिजॉर्ट के खिलाफ अब व्यापक स्तर पर अभियान चलेगा। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह सख्त निर्देश दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले का समर्थन किया है।

अखिलेश यादव पर डीपी यादव ने बोला हमला, कहा – UP में 20 साल तक नहीं बनेगी सपा सरकार….

Leave A Reply

Your email address will not be published.