ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

नवरात्रि पर चंद्रिका देवी मंदिर जा रही ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 10 की मौत….

0

लखनऊ: लखनऊ में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक नवरात्रि के पहले दिन कई ग्रामीण चंद्रिका देवी मंदिर प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे। इटौंजा से कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास ओवरटेक को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। आनन-फानन लोगों को बाहर निकालकर पुलिस ने अस्पताल भेजा गया है।

हिमाचल के कुल्लू में सड़क हादसे में 7 की मौत, IIT BHU छात्र घूमने गए थे….

ताजा अपडेट के मुताबिक अब तक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। 34 लोगों को तालाब से निकाला गया है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबकि ट्रैक्टर – ट्रॉली में करीब 46 लोगों के बैठे होने की खबर है। सभी सीतापुर से उनाई देवी मुंडन कराने के लिए जा रहे थे. आईजी लक्ष्मी सिंह मौके के लिए रवाना हो गई हैं। मुजफ्फरनगर हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। ये हादसा मंसूरपुर थाना इलाके के एनएच 58 हाइवे (NH 58 Highway of Mansoorpur police station area) पर हुआ है।

अंकिता के आरोपियों को रिमांड पर ले सकती है SIT

कार डिवाइडर से टकराने पर ये हादसा हुआ। इस एक्सीडेंट (Accident) के समय कार में पांच लोग सवार थे.इसके अलावा, कौशांबी जिले में श्रद्धालुओं से भरे टेंपो में बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी, गाड़ी की टक्कर लगने से टेंपो खाई में पलट गया। जिससे इसमें सवार कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां जिला अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है।

अखिलेश यादव पर डीपी यादव ने बोला हमला, कहा – UP में 20 साल तक नहीं बनेगी सपा सरकार….

Leave A Reply

Your email address will not be published.