अब तक की सबसे बड़ी रेड, मेरठ से लखनऊ तक PFI से जुड़े 11 गिरफ्तार….
देश के कई राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। यूपी, एनसीआर-दिल्ली समेत कई राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इसी कड़ी में सीतापुर में पीएफआई के सक्रिय सदस्यों की तलाश में एटीएस और एसटीएफ ने जॉइंट ऑपरेशन में छापेमारी की। STF और ATS ने जिले में खैराबाद और रामपुर कला थाना क्षेत्र में सोमवार रात छापा मारा। संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र से दो संदिग्ध उठाए हैं। सबकुछ गोपनीय तरीके से करते हुए जॉइंट ऑपरेशन में जिले की स्वॉट टीम को शामिल किया गया।
सबको जोड़ती है भाषा की मिठासः प्रो. निर्मला एस. मौर्य
संदिग्ध को दबोचने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ली गई। बताया जा रहा है कि संयुक्त टीम ने सबसे पहले खैराबाद थाना क्षेत्र के असोढर गांव में छापेमारी की, यहां से अनीस नाम के संदिग्ध PFI सदस्य को हिरासत में लिया गया। फिर टीम रामपुर कला थाना क्षेत्र पहुंची। रात में ही इसी इलाके से एक संदिग्ध मुकीम को हिरासत में लिया गया। बताते हैं कि दोनों के पकड़े जाने के बाद से लगातार दोनों ही एजेंसियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी लगातार पूछताछ कर रही है।
संभल में मौजूद है देश का सबसे बड़ा और अनूठा निजी म्यूजियम
वहीं, बुलंदशहर से जिस अब्दुल खालिद अंसारी को हिरासत में लिया गया था, वह भी पीएफआई का मेंबर बताया जा रहा है। बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फैसलाबाद से देर रात लखनऊ एटीएस ने अब्दुल खालिद अंसारी नाम के व्यक्ति को पकड़ा.बेटों का कहना है कि उनके पिता 14 साल सपा में रहे। वहीं, वह पिछले कुछ महीनों से पीएफआई के सदस्य भी थे, लेकिन बीते 3 महीने पहले ही उनके पिता ने पीएफआई से रिजाइन दे दिया था। अब उन्हें नहीं पता कि उनके पिता को पुलिस ने हिरासत में क्यों लिया है।