ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

संभल में मौजूद है देश का सबसे बड़ा और अनूठा निजी म्यूजियम

0

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के चंदौसी के पुरातत्वविद और इतिहासकार स्व. सुरेंद्र मोहन मिश्र का निजी म्यूजियम भारत के कई हजार वर्षों का गौरवशाली इतिहास समेटे हुए है। सुरेंद्र मोहन मिश्र के इस अद्भुत निजी म्यूजियम में हजारों वर्ष प्राचीन गुप्तकाल, शुंगकाल, कुषाण काल, मौर्य काल, हड़प्पा काल के भारत के इतिहास का संग्रह मौजूद है।

नवरात्रि पर चंद्रिका देवी मंदिर जा रही ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 10 की मौत….

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी पत्र लिखकर उनके इस म्यूजियम की तारीफ कर चुके हैं। इस अनूठे और अद्भुत म्यूजियम में महाभारत कालीन हस्तलिखित दुर्लभ ग्रंथ, ताम्र युगीन मुद्रा, ताम्र फलक, प्रस्तर प्रतिमा, मनके, मानवकृतियां और 4 हजार वर्ष पुराने शतरंज के चतुरंगी मोहरे भी मौजूद हैं। इसके अलावा डेढ़ हजार साल पुराने गुप्तकाल की भगवान कार्तिकेय की मूर्ति, उत्तर गुप्त काल की नंदी की मूर्ति समेत बड़ी संख्या में ऐसी प्राचीन धरोहर का संग्रह है।

हिमाचल के कुल्लू में सड़क हादसे में 7 की मौत, IIT BHU छात्र घूमने गए थे….

अमिताभ बच्चन ने तत्कालीन शिक्षा मंत्री केसी पंत को पत्र लिखकर इस निजी म्यूजियम को अनमोल धरोहर बताते हुए दिल्ली में संग्रहालय स्थापित किए जाने की मांग भी की थी। इस अनूठे म्यूजियम को संभालने वाले प्रख्यात लेखक और इतिहासकार अतुल मिश्र भी सरकार से कई बार पिता म्यूजियम स्थापित करने की मांग कर चुके हैं। लेकिन कई वर्ष बीतने के बावजूद इस अनमोल धरोहर को सहेजे जाने के लिए सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रयास सामने नहीं आया है।

अंकिता के आरोपियों को रिमांड पर ले सकती है SIT

Leave A Reply

Your email address will not be published.