ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पैसे की तंगी से जूझ रही माँ ने किया अपने 21 दिन के जुड़वा बच्चों का कत्ल, पुलिस ने किया गिरफ़्तार….

0

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक माँ ने खुद अपने हाथों से अपने 21 दिन के जुड़वा बच्चों (twins) की हत्या (murder) कर दी। उनके शव (dead body) झाड़ियों में फेंकने के बाद उनके खो जाने की रिपोर्ट लिखा दी। लेकिन जैसे ही पुलिस ने मामले की जाँच (investigation) शुरू की तो पूरा मामला खुल कर सामने आ गया। इसके बाद महिला ने पुलिस (police) को बताया कि ‘उसका अपना ही पेट भरना मुश्किल है तो वह इन जुड़वा बच्चों को कैसे पालेगी’।

कलयुगी पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार….

पुलिस ने मंगलवार को दोनों बच्चों का शव झाड़ियों से बरामद किया। भोपाल पुलिस (Bhopal police) की अतिरिक्त उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि पहले तो पुलिस गुमशुदगी (missing) की जाँच कर रही थी, लेकिन जब बच्चों का शव मिला तो पुलिस ने हत्या के दृष्टिकोण से मामले की जाँच शुरू की। इसके लिए जब सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) देखा गया तो पता चला कि महिला खुद बच्चों का शव झाड़ियों में फेंककर गई।‌ और इसके बाद वह घर में जाकर सो गई है।

संभल में मौजूद है देश का सबसे बड़ा और अनूठा निजी म्यूजियम

पूछने पर महिला ने पहले तो बहाने किए, लेकिन बाद में उसने पूरी कहानी पुलिस के सामने उगल दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ़्तार (arrest) कर लिया है। महिला की पहचान भोपाल (Bhopal) की ही रहने वाली सपना धाकड़ के रूप में हुई है। महिला ने पुलिस की पूछताछ (inquiry) में बताया कि उसके पति ड्राइवर थे, लेकिन पिछले दिनों एक दुर्घटना (accident) की वजह से उनकी नौकरी (job) छूट गई। तब से उनका देवर ही घर का खर्चा संभाल रहा था। अब चूँकि पहले से उन्हें एक दो साल की बेटी है, ऐसे में अब जुड़वा बच्चों का बोझ संभाल पाना उसके बस का नहीं रह गया था। महिला ने पहले पुलिस में बच्चों की गुमशुदगी लिखाई थी।

अब तक की सबसे बड़ी रेड, मेरठ से लखनऊ तक PFI से जुड़े 11 गिरफ्तार….

पुलिस को भी शक हुआ था कि बच्चा चोर गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया है। लेकिन जैसे ही पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, काफ़ी हद तक सच्चाई सामने आ गई। वहीं इस सीसीटीवी के आधार पर जब महिला और उसके पति से पूछताछ हुई तो पूरा मामला सामने आ गया। महिला के पति ब्रिजकिशोर धाकड़ ने बताया कि उसने सपना को कई बार समझाने का प्रयास किया कि वह मिल कर इस मुश्किल हालात से लड़ेंगे। जल्द ही वह नई नौकरी के लिए भी प्रयास करेगा। लेकिन सपना को उसकी बात पर भरोसा नहीं था। चूँकि वह पहले से ही एक-एक पैसे के लिए परेशान रहती थी। इसलिए उसने बच्चों की हत्या कर दी।

साइकिल चलाकर शिक्षकों ने लिया परिसर को हरा-भरा बनाने का संकल्प….

Leave A Reply

Your email address will not be published.