स्कूल जीप की जर्जर हालत, खड्डे में गिरने से बड़ा हादसा….
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के चंदौली से सड़क हादसे की एक खबर सामने आ रही है। यहां पर स्कूली बच्चों से भरी एक जीप सड़क किनारे खड्डे में पलट गई. चीख-पुकार सुनकर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया है।
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा….
वहीं, घटना के बाद से चालक फरार चल रहा है। दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर और दिघवट इलाके से बच्चों को लेकर एक जर्जर जीप कटसिला गांव स्थित सेंट जॉन स्कूल जा रही थी। जैसे ही जीप नेशनल हाईवे-2 से स्कूल जाने वाली सड़क पर मुड़ी, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में पलट गई। जीप में फंसे घायल बच्चों की चीख-पुकार सुनकर हड़कंप मच गया और आसपास के लोग मौके पर दौड़े।
मामला संज्ञान में आते ही सदर कोतवाल संतोष सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, घटना के बाद चालक जीप छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जीप को अपने कब्जे में ले लिया और सदर कोतवाली ले आई। इस संबंध में सीओ सदर रामबीर सिंह ने बताया कि आज थाना सदर चंदौली में सेंट जॉन्स स्कूल कटसिला के बच्चे ग्राम जमुनीपुर दिघवट धनेरू के रहने वाले हैं, जो प्राइवेट जीप से स्कूल आ रहे थे।
पैसे की तंगी से जूझ रही माँ ने किया अपने 21 दिन के जुड़वा बच्चों का कत्ल, पुलिस ने किया गिरफ़्तार….
स्कूल के पास में जीप पलट गई, जिसमें 30 बच्चे थे। इसमें 4 बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। इसके साथ ही, स्कूल प्रबंधन से बात कर कड़ी हिदायत दी। साथ ही, स्कूल में आने वाले सभी वाहनों की डिटेल मांगी, ताकि उन वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। एआरटीओ प्रथम एसपी देव ने बताया कि जनपद में कुल 600 स्कूली वाहन रजिस्टर्ड हैं। कई लोग चोरी से नियम विरुद्ध जर्जर वाहन चलाते हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।