ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मामूली कहासुनी के बाद पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट….

0

बाराबंकी: मामूली कहासुनी से नाराज पति ने पत्नी पर फावड़े से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके पर ही खड़ा रहा। उसने लगातार 10 मिनट तक उसकी गर्दन पर वार किया। इस बात की भनक ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने पति को पकड़कर उसकी खूब पिटाई की। जहां के निवासी अजय कुमार की शादी करीब 15 साल पहले सतरिख इलाके के ही सिकंदरपुर निवासी रामशंकर की बेटी वर्षा के साथ हुई थी। वर्षा के चार बच्चे हैं।

भारी भूस्खलन से गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे पर हाहाकार….

वर्षा के मायके वालों के मुताबिक उसका पति अजय कुमार अक्सर उनकी लड़की को परेशान करता था। हर छोटी-छोटी बात पर भी उसे मारता पीटता था। यह बात उसने हम लोगों को कई बार बताई, लेकिन हम सब बहन को समझाकर उसे ससुराल भेज देते थे। मृतक महिला के परिजनों के मुताबिक वर्षा चारपाई पर सो रही थी। इसी दौरान उसके पति अजय ने मामूली कहासुनी के बाद उस पर फावड़े से हमला बोल दिया। उसने वर्षा की गर्दन पर फावड़े से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे वर्षा की मौके पर ही मौत हो गई।

मीट फैक्ट्री में अमोनिया लीकेज, 100 से ज्यादा लोग जहरीली गैस की चपेट में!

जानकारी के मुताबिक अजय पर इतना भूत सवार था कि वर्षा की मौत के बाद भी वो लगातार करीब 10 मिनट तक उसकी गर्दन पर वार करता रहा। वहीं मौके पर पहुंचे बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह के मुताबिक अजय नाम के शख्स ने मामूली कहासुनी में अपनी पत्नी वर्षा की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी है। आरोपी पति को आलाकत्ल फावड़े के साथ पकड़ लिया गया है।

यूपी आवास विकास को बिल्डरों ने लगाई 19 अरब की चपत….

Leave A Reply

Your email address will not be published.