आज विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में कृष्णा हार्ट केयर इनफ़र्टिलिटी एवं ट्रॉमा सेंटर द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली ।
IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सहजानंद प्रसाद सिंह रहे मुख़्य अतिथि
आज 29 सितंबर, 2022 विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में कृष्णा हार्ट केयर इनफर्टिलिटी एवं ट्रॉमा सेंटर द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।* *रैली कृष्णा हार्ट केयर से शुरू होकर जेसीज़ चौराहा, ओलंदगंज, चहारसू चौराहा, सद्भावना पुल से होते हुए कृष्णा हार्ट केयर के प्रांगण तक आकर संपन्न हुई।
इसके उपरांत कृष्णा हार्ट केयर के संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कृष्णा हार्ट केयर की आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉक्टर मधु शारदा जी ने आई एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सहजानंद प्रसाद सिंह जी का परिचय दिया एवं उनकी उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया।
इसके बाद कृष्णा हार्ट केयर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह ने आए हुए तमाम लोगों को धन्यवाद देते हुए विश्व हृदय दिवस के महत्व एवं हृदय संबंधित सभी बीमारियों के बारे में जानकारी दी और कहा स्मोकिंग न करें। ज़्यादा मात्रा में तली-भुनी चीजें ना खाएँ। अगर संभव हो तो इसे पूरी तरह से बंद कर दें। शराब का सेवन ना करें। नमक और चीनी ज़्यादा न खाएँ। हर दिन एक्सरसाइज़ करें। दिन में करीब 40 मिनट वॉक करें। ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखें और फल और हरी सब्ज़ियों का सेवन ज़्यादा से ज़्यादा करें।
हार्ट को कंट्रोल करने के लिए फ़िजिकल हेल्थ के अलावा मेंटल हेल्थव सोशल हेल्थ ये सारी चीजें जरूरी हैं। क्या आप आठ घंटे की नींद पूरी करते हैं..? क्या मेंटली स्ट्रेस्ड हैं..? क्या आपको जॉब का स्ट्रेस है और वो आपके हृदय पर बुरा असर तो नहीं डाल रहा है..? हमें एक बार रुक कर इसके बारे में सोचना चाहिए।
विश्व हृदय दिवस के इस रैली की अध्यक्षता आई एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि डॉ.सहजानंद प्रसाद सिंह जी द्वारा की गई। आई एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सहजानंद प्रसाद सिंह जी ने बताया कि कमर का घेरा सीने के घेरे से कम होना चाहिए एवं शारीरिक परिश्रम जैसे खेतों में काम करना, व्यायाम करना अवश्य होना चाहिए एवं अच्छे खानपान के बारे में लोगों को जानकारी दी।
कार्यक्रम में कृष्णा हार्ट केयर की डायरेक्टर श्रीमती सुमन सिंह, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर रॉबिन सिंह, डॉक्टर कृष्ण देव सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर फख़रे आलम, जूनियर आलम, इंडिया टुडे से दिनेश आनंद जी कृष्णा हार्ट केयर के मैनेजर गगनेंद्र प्रताप सिंह जौनपुर यूपी एम एस आर ए के अध्यक्ष मनोज सिंह, कार्यक्रम के संचालक देवेश गुप्ता, अजीत सिंह नर्सिंग कालेज के छात्राओं एवं अध्यापकों व दवा कंपनियों के दवा प्रतिनिधियों, आदि लोगों ने शिरकत किया ! कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह एवं डॉ रॉबिन सिंह ने लोगों को धन्यवाद देते हुए संगीत के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया !