ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सपा से गठबंधन को भी तैयार BSP, रखी ये शर्त….

0

लखनऊ: आगामी 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज़ होने लगी हैं। एक तरफ जहां मुख्य सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी दोबारा बड़ी जीत के दावे कर रही है। वहीं विपक्षी पार्टियों ने भी इस चुनाव में एकजुट होकर लड़ने को तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में बसपा की तरफ से एक ऐसा प्रस्ताव आया है, जिसने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है। बसपा प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी ने कहा है कि अगर बहन मायावती को विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाया जाता है तो बीएसपी विपक्षी के तीसरे मोर्चे में जाने और विपक्ष का चेहरा बन एकजुट होकर चुनाव लड़ सकती है।

मामूली कहासुनी के बाद पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट….

उनका कहना हैं कि ये विपक्ष सयुंक्त गठबंधन के लिए एक मौका है कि बहन मायावती को प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित करे। उनका कहना है कि बसपा प्रमुख मायावती ने पहले भी समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया था क्योंकि बाबा साहब के साथ लोहिया जी का भी एक सपना था कि दलित-पिछड़े वंचित सभी लोग एकजुट हों। समय-समय पर देश हित और लोक हित में मायावती फैसला लेती हैं। उन्होंने कहा, अगर अखिलेश यादव , मायावती को अच्छे और सच्चे मन से नेता और गठबंधन मानें तो हम उनका साथ लेने के लिए और देने के लिए तैयार हैं।

यूपी आवास विकास को बिल्डरों ने लगाई 19 अरब की चपत….

उनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री पद का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है और बसपा प्रमुख मायावती इस देश में बड़ी नेता हैं। उनका अनुभव भी बड़ा है और वो चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और कैडर भी हमेशा उनके साथ है। दलित पिछड़े वर्ग के लोग चाहते हैं कि विपक्ष के नेतृत्व के लिये मायावती उपयुक्त हैं। 2024 के चुनाव में सभी विपक्षी दल बीएसपी के नीले झंडे के साथ आयें तो हम इनको हरा देंगे।

भारी भूस्खलन से गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे पर हाहाकार….

Leave A Reply

Your email address will not be published.