ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

नोएडा ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण को लेकर यलो अलर्ट….

0

उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में नवरात्रि के बाद दशहरा दीपावली (Dussahara Deepawali) आते ही वायु प्रदूषण असर दिखाने लगा है। नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा जैसे बड़े शहरों में वायु प्रदूषण का पैमाना यानी एक्यूआई (AQI) करीब 200 के आसपास सोमवार रात को पहुंच गया था। बुधवार सुबह यह थोड़ा कम हुआ, लेकिन दीपावली आते-आते प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच सकता है।

तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्‍कर, दो युवकों की मौत….

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ग्रैप नियम लागू होने के साथ ही येलो जोन (Yellow Zone) घोषित कर दिया गया है। अगर एक्यूआई 300 के ऊपर है तो डीजल जनरेटर बंद हो जाएंगे। बड़ी, सोसायटी, एस्केलेटर और लिफ्ट में भी डीजल जनरेटर का सिर्फ दो घंटे ही संचालन होगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा की औद्योगिक इकाइयों ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से डीजल जनरेटर को बेरोकटोक चलाने की मांग की थी, जो मंजूर नहीं हुई. उल्लंघन पर डीजल जनरेटरों की जगह औद्योगिक इकाइयों को सीएनजी या पीएनजी जनरेटर ( CNG or PNG generator) लगाने को कहा गया है।

यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, विभिन्न जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर दी गई तैनाती….

अकेले नोएडा में ही 20 हजार से ज्यादा छोटी बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं। डीजल जनरेटर के मुकाबले इसमें प्रदूषण 90 फीसदी कम होगा। नोएडा, ग्रेटर और यमुना अथॉरिटी ने भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) से इतर 14 टीमें गठित की हैं, जो पर्यावरण के नियमों का अनुपालन करेंगी। नियमों का उल्लंघन करने पर 10 से 50 हजार रुपये lतक का जुर्माना लगाएंगी। दोबार अवहेलना पर इकाई सील तक हो सकती है।

मुलायम सिंह की हालत गंभीर, अखिलेश-डिंपल मेदांता में मौजूद,

Leave A Reply

Your email address will not be published.