आखिर कफ सिरप में ऐसा क्या था जिससे 66 लोगों की हो गई मौत?
भारत की कफ और कोल्ड सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और अब डब्ल्यूएचओ इस मामले की जांच करने वाली है। तो जानते हैं इस कफ सिरप में ऐसा क्या था, जिसे लोगों के मौत की वजह मानी जा रही है। भारत की कफ सिरप चर्चा में है और चर्चा में आने की वजह है गांबिया में हुई 66 लोगों की मौत। दरअसल, गांबिया में जिन लोगों की मौत हुई है, उनका कनेक्शन कफ सिरप से बताया जा रहा है। खास बात ये है कि ये कफ सिरप भारत की बताई जा रही है और अब इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही कफ सिरप को लेकर जांच की जाएगी. ऐसे में सवाल है कि आखिर इन कफ सिरप में ऐसा क्या था कि जिस वजह से लोगों की मौत हो गई।
राजस्थान के इस शहर में बनी विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, 6 नवम्बर को होगा अनावरण….
दरअसल, चार सिरप के सैंपल की जांच की गई थी, उनमें भारत के मेडेन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही कफ और कोल्ड सिरप शामिल हैं। बता दें पिछले महीने यानी सितंबर में गाम्बिया में 60 बच्चों की मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि इन बच्चों ने कोई कफ सिरप पीया था जिसकी वजह से इन बच्चों के गुर्दों में समस्या सामने आई। इसकी अधिकता और इसकी मात्रा में संयमित डोज ना होने से यह जहर का काम करता है। इससे इम्यून सिस्टम से लेकर किडनी पर काफी असर पड़ता है। इससे पॉइंजनिंग का खतरा सबसे ज्यादा रहता है और इसके सेवन से पेट दर्द, उल्टी, दस्त, सिरदर्द, बदली हुई मानसिक स्थिति जैसी दिक्कत हो सकती है। इसका सबसे ज्यादा असर किडनी पर पड़ता है और कई बार ये मौत की वजह भी बनता है।
महानवमी पर सीएम योगी ने किया कन्या पूजन….
पिछले साल दिल्ली में खांसी की सिरप की वजह से 16 बच्चे बीमार हो गए, वहीं 3 बच्चों की मौत हो गई। जांच रिपोर्ट में पता चला है कि डिस्ट्रोमेथोर्फन कफ सिरप के साइड इफेक्ट की वजह से बच्चों की जान गई है। इससे पहले एक बार जम्मू के ऊधमपुर में एक कफ सिरप को पीने के बाद नौ बच्चों की मौत हो गई।