हरिद्वार जिला पंचायत प्रत्याशी के नाम की घोषणा….
देहरादून: हरिद्वार (Haridwar) में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने राजेंद्र सिंह को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि पार्टी अपने सदस्यों व अन्य दलों व निर्दलीयों के समर्थन से अपना बोर्ड का अध्यक्ष चुने जा रही है। हरिद्वार में बीजेपी का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना करीब तय माना जा रहा है। इस बार हरिद्वार पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) में बीजेपी का बहुत बेहतरीन प्रदर्शन रहा। राजेंद्र सिंह वार्ड 19 मानकपुर आदमपुर सीट से बीजेपी के समर्थित अधिकृत प्रत्याशी रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर राजेन्द्र सिंह (किरण) पुत्र रामपाल सिंह को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।

यूपी में बेमौसम बारिश बनी आफत, फसलों को भारी नुकसान….
जिला पंचायत की 44 में से 14 सीट जीतकर भाजपा न केवल प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाने में सफल रही, बल्कि,अब अन्य दलों के विजयी सदस्यों को अपने पाले में लाकर और निर्दलीयों की मदद से पहली बार बोर्ड बनाने जा रही है। पिछले चुनाव में जिला पंचायत की तस्वीर इसके बिल्कुल उलट थी। तब बीजेपी के पास केवल तीन सीट थीं, जबकि बहुजन समाज पार्टी 16 और कांग्रेस 13 सीटें जीतने में कामयाब रही थीं। इससे साफ है कि इस पंचायत चुनाव में भाजपा ने जोरदार प्रदर्शन कर राज्य गठन के बाद पहली बार जिला पंचायत बोर्ड बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।