ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अधिकारियों को देना पड़ता है हिसाब…रिश्वत लेते बाबू का वीडियो वायरल…..

0

देवरिया: यूपी की योगी सरकार में भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने देवरिया में सीएमओ कार्यालय में तैनात लिपिक को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही जांच का आदेश भी दिया है। देवरिया जिले के सीएमओ ऑफिस में तैनात क्लर्क का वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्लर्क रिश्वत लेते हुए और रिश्वत मांगते हुए दिख रहा है। पेंशन का क्लेम बनाने के लिए पैसे की मांग कर रहा है।

मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक, फेफड़े-किडनी नहीं दे रहे साथ…..

वायरल वीडियो में क्लर्क को पेंशन क्लेम के बदले एक हजार रुपये दिया जा रहा है, जिसे वह टेबल फर फेंक देता है। कहता है कि ये भी रख लो हमारे तरफ से…ये हम थोड़े ही रख लेंगे. जो सिस्टम है हमको अधिकारी को देना है। हम थोड़े ही रख लेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान में लेते हुए बाबू को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि लिपिक की भ्रष्टाचार की गतिविधियों का वीडियो गंभीर है। सीएमओ कार्यालय से भ्रष्टाचार का सफाया किया जा रहा है। कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों को पहचान कर अभियान चलाया जाएगा और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

राजस्थान के इस शहर में बनी विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, 6 नवम्बर को होगा अनावरण….

सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। जिसमें सीएमो कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी गिरजेश मणि त्रिपाठी नजर आ रहा है, जो बहुत ही निर्लज्जता से पैसा की मांग कर रहा है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए हमने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक से बात की थी और विगत रात में इनको निलंबित कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के संज्ञान लेने के मामले पर कहा कि शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति है जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है।

महानवमी पर सीएम योगी ने किया कन्या पूजन….

Leave A Reply

Your email address will not be published.